श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा E-श्रम योजना को शुरू किया गया है। जिसमें समस्त श्रमिकों का नाम,पता,आयु,एजुकेशन आदि विवरण को दर्ज कराना होता है। इसके पश्चात आवेदक का कार्ड बनकर तैयार है। जिसका नाम ‘ई श्रम कार्ड’ रखा गया है। इस कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से बनाना बहुत सरल है। यदि आप भी श्रमिक वर्ग से आते हैं,तो जल्द से जल्द अपना ई-श्रम कार्ड बना लें।
Card name | E-Shram card |
Department by | Ministry of labour & Employment |
Beneficiary | Workers of labour category |
Helpdesk | 14434 |
Official site (URL) | eshram.gov.in |
ई श्रम कार्ड क्या होता है?
भारत सरकार द्वारा सभी श्रमिक वर्ग के लोगो को ई-श्रम स्कीम के तहत जोड़ा जा रहा है। जिससे सरकार को देश में कार्यरत लेबरों की संख्या,प्रति माह आय,एजुकेशन डिटेल्स,वर्त्तमान समय में कहाँ पर कार्य कर रहा हो आदि विवरण मालूम हो सके। ताकि श्रमिकों को श्रम से सबंधित योजना का लाभ दिया जा सके।
इसे भी पढ़े: आभा कार्ड आवेदन तथा डाउनलोड ऐसे करें। |
E-Shram Card Download
यदि आपने E-श्रम कार्ड आवेदन कर बना चुके हैं,तो ही डाउनलोड कर हो सकता है। कार्ड को डाउनलोड करने लिए मुख्य दो विकल्प- आधार नंबर और UAN Number की मदद से किया जा सकता है। हमनें आधार नंबर के माध्यम को नीचे बताया है-
- सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar-login
- फिर, ई-श्रम कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें और कैप्चा को लिख कर “Send OTP” बटन पर क्लिक कर दें।
- पंजीकृत नंबर में ओटीपी आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आधार नंबर को बॉक्स में लिखें। सत्यापन हेतु Fingerprint, Iris और OTP का विकल्प दिया जाता है। आप अपने सुविधा के अनुसार ऑप्शन को चुनें। (ध्यान रहे Fingerprint तथा Iris के लिए स्कैनर डिवाइस होना चाहिए।)
- आधार का कुछ विवरण शो होगा। ‘Update E-KYC Information’ बटन पर क्लिक करे।
- अंत में “DOWNLOAD UAN CARD” पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें।
आवेदन करते वक्त विवरण की आवश्यकता
- मोबाइल नंबर और ओटीपी सत्यापन।
- आवेदक का पता,एजुकेशन डिटेल्स,नॉमिनी विवरण।
- कम-से-कम प्रति माह आय।
- किस केटेगरी का लेबर है।
- बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड।
कार्ड का UAN नंबर निकालें-
- इसके लिए फर्स्ट में e-श्रम पोर्टल के Know Your UAN लिंक को खोले।
- जिसमें ई-श्रम कार्डधारक का आधार नंबर को डालें।
- इसके के बाद कैप्चा कोड को सही से भरना होगा और “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Then, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है। वेरीफाई करने के बाद UAN दिखाई देगा।
Note: आधार नंबर को देखने के लिए आँख के आइकॉन पर क्लिक करे।
Important Links
e-Shram card apply | Self Registration |
Official website | Click Here |
ई-श्रम कार्ड से सबंधित प्रश्न (FAQs):
बिलकुल, ई-श्रम कार्ड को खुद (Self Registration) से भी बना सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का आईडी की जरूरत नहीं होती है।
नहीं, यह कार्ड केवल श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए है। जो अपने दैनिक जीवन में खर्च होने वाले राशि को श्रम कार्य से पूर्ति करता हो।
अगर खुद (Self) से ई-श्रम कार्ड बना रहे है तो कोई चार्ज पेमेंट करना नहीं पड़ता है।
UAN का Full Form – Universal Account Number होता है।