Sevarth Mahakosh: Employee login at sevaarth.mahakosh.gov.in

महाराष्ट्र शासन द्वारा स्टेट के गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए Sevarth Mahakosh पोर्टल को शुरू किया गया है। जिसकी मदद से सरकारी Employee विभिन्न प्रकार के सेवाएं जैसे- पेंशन,लोन,सैलरी बिल,जीपीएफ आदि से सबंधित कार्य कर पायेंगें। परन्तु इसके लिए यूजर को पहले लॉगिन करना होगा,तभी उपलब्ध सर्विस का लाभ ले सकता है।

Maharashtra Sevarth Mahakosh Portal
AuthorityFinance Department, Govt. of Maharashtra
BeneficiaryGovt. employees of the state
Services (Available)Payroll, GPF, Loan and pension etc.
Official websitesevaarth.mahakosh.gov.in

सेवार्थ महाकोष (Sevarth Mahakosh) क्या है?

महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त (Retired) कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराता है। ताकि किसी प्रकार के समस्या का Employee को न हो। उन्ही सुविधा में से एक है कर्मचारी का डाटा एवं पेंशन,सैलरी आदि को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराना। इसके लिए वेब एप्लीकेशन तथा पोर्टल को लांच किया गया है। पोर्टल का नाम “Sevarth Mahakosh” दिया गया है।

सेवार्थ महाकोष में कर्मचारी लॉगिन करे

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक में जाएँ- https://sevaarth.mahakosh.gov.in/login.jsp
  2. फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को लिखें।
  3. Then, कैप्चा कोड को भरने के बाद “Submit” लिखें बटन पर क्लिक करे।
Sevarth mahakosh login
Employee login

पोर्टल पर उपलब्ध प्रमुख सेवाएं-

  • Payroll
  • Pension
  • GPF
  • Loan and Advances
  • DCPS & NPS

Payroll: सरकारी कर्मचारी का सैलरी बिल,स्टेटमेंट,डिटेल्स आदि फीचर उपलब्ध है।

Pension: Retired Employee के लिए पेंशन से सबंधित कार्य एवं विवरण इस सर्विस में प्रदान किया गया है।

GPF: इसका फुल फॉर्म ‘General Provident Fund’ होता है। जो सामान्यतः सरकारी कर्मचारियों के लिए बचत स्कीम के लिए है।

Loan and Advances: राज्य के सभी कर्मचारियों का लोन से रिलेटेड स्वीकृति तथा अग्रिम लोन का जानकारी को जान सकते है।

DCPS तथा NPS: ये भी एक पेंशन स्कीम है जिसकी जानकारी एवं उपलब्ध सबंधित कार्य कर पायेंगें।

Contact Details of Department

Email ID (Pension)mdc.pension@mahakosh.in
Addressमादाम कामा रोड, हूतात्मा राजगुरु चौक, नरीमन पॉईंट, मुंबई- 400032

    FAQs: Sevarth Mahakosh Employee Portal 2024

    Q. क्या राज्य के सभी लोग इसमें लॉगिन कर पायेंगें?

    नहीं, क्योंकि इसे केवल स्टेट के सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया है। इसके लिए विभाग की तरफ से लॉगिन आईडी प्रदान किया जाता है।

    Q. क्या Pay Slip निकालते वक्त DCPS ID भी शो करता है?

    हाँ, निकालने के प्रक्रिया में वर्ष और महीना का चयन करने के ऑप्शन के ऊपर में DCPS ID, नाम,जन्म तिथि आदि भी दिखाई देगा।

    Q. पासवर्ड रिसेट के लिए क्या OTP वेरीफाई करना होगा क्या?

    Password Reset करने के वक्त ओटीपी सत्यापन करना भी अनिवार्य है। अन्यथा पूरी प्रक्रिया नहीं कर पायेंगें।

    Q. DAT का फुल फॉर्म क्या है?

    इसका फुल फॉर्म पोर्टल के आधार पर ‘Directorate of Accounts and Treasuries’ होता है।

    Q. कुछ-कुछ नोटिस को मराठी भाषा में क्यों उपलब्ध किया गया है?

    क्योंकि ‘Sevarth Mahakosh’ पोर्टल का महाराष्ट्र राज्य से सबंध है जहां पर लोग भारी संख्या में मराठी भाषा बोलते है।

    Leave a Comment